बाल झड़ने का इलाज
बाल झड़ने का इलाज

बालों का झड़ना आमतौर पर देखा जाता है कि लोगों के बाल बहुत जल्दी झड़ जा रहा है। यह समस्या पुरुष और महिलाएं दोनों में देखने को मिलती है। लेकिन पुरुषों में यह ज्यादा है।

बाल झड़ने का कारण कई हो सकता है जैसे की अनुवांशिकता हार्मोन का परिवर्तन बीमारी तनाव चिकित्सा स्थिति प्रसव किसी प्रकार की बीमारी जैसे कैंसर के उपचार या फिर उम्र बढ़ाना बाल झड़ने के कारण हो सकते हैं।

कुछ दवाओ के संभावित दुष्प्रभाव का भी बालों के झड़ने पर असर पड़ता है। आमतौर महिलाओं की तुलना में पुरुषों की ज्यादा समस्या पाई जाती है। बाल झड़ने का इलाज विस्तृत जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

आपके बालों के झड़ने के लक्षण निम्नलिखित है।

  1. बालों का पतला हो जाना
  2. धीरे-धीरे या फिर अचानक से बालों का गिरते रहना
  3. हेयर लाइन धीरे-धीरे घटना

आंखों के नीचे कालापन कैसे दूर करें

पुरुषों में बाल झड़ने के कारण निम्नलिखित हैं।

जब आप अपने आप को आईने में बार-बार देखते हैं। और आपको लगता है कि आपकी हेयर लाइन काम हो रही है।

तो आप अकेले नहीं है 50 या उससे अधिक उम्र के आधे से ज्यादा लोगों में यह समस्या देखने को मिलती है या 70 वर्ष की आयु में 5 में से 4 पुरुषों में होती हैं।

1 जेनेटिक्स

जेनेटिक्स (Genetics) गंजापन पुरुष पैटर्न में होता है। हम इसे एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया कह सकते हैं। यह आपके माता-पिता आपके परिवार जमीन से टिगर होता है।

वास्तव में यह विरासत में कैसे मिला वैज्ञानिक रूप से यह स्पष्ट नहीं किया जा सका है। फिर भी यह परिवार में चलता रहता है इसीलिए यदि आपके निकट संबंधी आपके परिवार में बाल झड़ रहे हैं तो संभावना है कि आप भी गंजा होंगे।

2 मेडिकल इश्यू बाल झड़ने का इलाज

मेडिकल इश्यू (Medical issues) अस्थाई बालों का झड़ना एक मेडिकल समस्या का संकेत हो सकता है जैसे की थायराइड एनीमिया या किसी अन्य प्रकार की समस्या।


प्रोटीन और आयरन की कमी वाला आहार लेने से आपके बालों में पतलापन हो जाता है। जिसके कारण आपके बाल झड़ सकते हैं।बाल झड़ने का इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करना अच्छा होता है।

बालों का झड़ना कुछ दवाइयां का भी दुष्प्रभाव हो सकता है।

1.वात रोग
2.उच्च रक्तचाप
3.तनाव या सदमा
4.संक्रमण
5.कैंसर
6.हृदय की समस्या
7.आपकी प्रतिरोध क्षमता

अपने प्याज का तेल या फिर प्याज के रस के बारे में कहीं ना कहीं सुना होगा यह बालों को झड़ने से रोकता है और उनकी जड़ों को मजबूत करता है यह बहुत ही प्रभावशाली होता है।

जो आपकी बालों को झड़ने नहीं देता और बालों को घना वह मजबूत बनाए रखता है। यह एक प्रकृति तत्व है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह आपके बालों के लिए एकदम सटीक होता है। और इसे आप ओयेली और ड्राई में इसे पुरुष और महिला दोनों लोग प्रयोग कर सकते हैं। जिससे कि एक अच्छा लाभ मिलता है।

महिलाओं के बाल झड़ने का कारण।

बाल झड़ना पुरुष ही नहीं महिलाओं में भी देखा जाता है।
जीन (Genes) देखा जाता है कि परिवारों के जीन आप के बालों को पतला होने का कारण हो सकता है।
उम्र बढ़ना उम्र बढ़ाने के साथ हार्मोन में बदलाव होना भी गंजेपन का कारण बन सकता है।
रजोनिवृति रजोनिवृत्ति के दौरान व एस्ट्रोजन के कमी के कारण बालों का झड़ना अक्सर खराब हो जाता है।
कुछ स्थितियां भी बालों के झड़ने का कारण बन सकती है। जैसे कि एलोपेसिया एरिया एवं ऑटोइम्यून त्वचा के रोग जो आपके सिर पर और संभवत आपके शरीर के स्थान पर बालों के झड़ने का कारण बनता है। यह आमतौर पर स्थाई नहीं होता है।

बालों को झड़ने से कैसे रोके

बाल झड़ना एक बड़ी समस्या बन गई है। क्योंकि पुरुष महिलाएं और कम उम्र के पुरुषों में भी देखी जा रही है। आईए जानते हैं कि बाल झड़ने का निदान क्या और कैसे किया जा सकता है।

पहले आप डॉक्टर से सलाह ले जो कि ब्लड टेस्ट और आपके आहार आपके बालों की देखभाल वह आपकी दैनिक दिनचर्या के बारे में आपसे पूछेगा वह आपका पारिवारिक इतिहास के बारे में जानना चाहेंगे।

और आपके मेडिकल टेस्ट जैसे कि ब्लड टेस्ट फुल टेस्ट सर की बायोप्सी हल्की माइक्रोस्कोपिक जैसे टेस्ट कर डॉक्टर आपको उपयुक्त सलाह व उपयुक्त दवाइयों के बारे में बतांगे।

बाल झड़ने का इलाज।

कुछ प्रकार के बालों के झड़ने का इलाज व उपचार उपलब्ध है। आप बालों के झड़ने को रोक सकते हैं या काम या फिर धीमी गति कर सकते हैं।

कुछ स्थितियों के साथ जैसे कि पौची बालों का झड़ना एक वर्ष के भीतर बाल बिना उपचार के वापस आ सकते हैं। बालों के झड़ने के उपचार में सर्जरी दवाई तथा कुछ शैंपू तेल इत्यादि शामिल होते है।

जिससे कि उनका उपयोग करके आप बालों का झड़ना धीमी कर सकते हैं और आपके कुछ बाल वापस आ सकते हैं। बाल झड़ने का इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करना अच्छा होता है।

दवाई

यदि आपके बालों का झड़ना किसी अंतर निहित बीमारी के कारण होता है। तो उस बीमारी के उपचार आवश्यक होगा यदि कोई निश्चित दवा बालों के झरने का कारण बन रही है।

तो आपको डॉक्टर से कुछ महीने के लिए उस दवा को उपयोग बंद करने की सलाह लेनी चाहिए। जैसे कि अंतह निहित बीमारियां होती हैं जो की उपचार के दौरान दवाइयों का इफेक्ट हमारे बालों पर पड़ता है।

और वह काफी हद तक हमारे बालों को नुकसान देती हैं। जिससे कि हमारे बालों का पतलापन व बालों का टूटना इसमें दिखाई पड़ता है।

FAQ

कौन से कमी से बाल झड़ते हैं?

विटामिन सी , विटामिन बी 7, विटामिन बी 9, विटामिन डी और विटामिन ए की कमी से होता है


कौन सा तेल लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाता है?

नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से बाल झड़ना की समस्या खत्म होती है।

क्या प्याज का रस लगाने से बाल उगते हैं?

प्याज के रस में भरपूर मात्रा में सल्फर होता है सल्फर सर की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा करता है जिससे नए बाल को उगाने में मदद मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *